CHARITABLE PROJECTS (सेवा प्रकल्प)
SADBHAVNA KIT (सद्भावना किट)
We distribute ration kits to help poor, especially elderly needy people. This Sadbhavna kit includes - Wheat flour (Aata), Rice (Chaval), Pulses, (Dal), Edible Oil (Tel), Tea (Chay patti), Sugar (Chini), Salt (Namak), Spices (Masale) etc.
जरूरतमंद गरीब और खासकर वृद्धजनों को निशुल्क खाद्य सामग्री (राशन किट) का वितरण सर्वोदय मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आटा, चावल, दाल, तेल, चाय पत्ती, शक्कर, नमक, मिर्ची, मसाले आदि सामग्री वितरित की जा रही है। |
PRABHU SEVA (प्रभु सेवा)
We distribute food packates to help poor, especially elderly needy people. This packets include Chapati (Roti), Rice (Chaval), Pulses (Dal), Vegetable (Sabji) etc
सर्वोदय मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा जरूरतमंद खासकर बुजुर्ग जनों की सेवा हेतु निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं जिसमें रोटी, दाल, सब्जी, चावल आदि सामग्री होती है।
सर्वोदय मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा जरूरतमंद खासकर बुजुर्ग जनों की सेवा हेतु निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं जिसमें रोटी, दाल, सब्जी, चावल आदि सामग्री होती है।
MUSKAN (मुस्कान)
In this project we pay fee of eligible poor children studying in govt schools. Those children with poor family conditions are preferred.
सर्वोदय मानव सेवा के इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत गरीब खासकर अनाथ बच्चे की सरकारी स्कूल की फीस संस्थान द्वारा वहन की जा रही है ताकि वह बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके।
सर्वोदय मानव सेवा के इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत गरीब खासकर अनाथ बच्चे की सरकारी स्कूल की फीस संस्थान द्वारा वहन की जा रही है ताकि वह बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके।
CORONA KAVACH (कोरोना कवच)
CHARITABLE SERVICES IN LOCKDOWNAs Corona (Covid19) infection spread is getting dangerous day by, we have changed our focus and resources to fight against this deadly condition. With our donors support we are conducting following activities to help needy as well as Corona Warriors to win this battle.
|
|
Eye Care Services (दृष्टि सेवा)We regularly organizes free camps for identification of people suffering from cataract in eyes - a common malady in old age. It is more painful for those living in remote areas, as facilities for treatment of cataract are almost inaccessible and poverty a big hurdle.
सर्वोदय मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट जीवन के उत्तरार्ध में व्यथित बुजुर्गों के सेवार्थ निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का सेवा प्रकल्प "दृष्टि सेवा" 2008 से चलाता आ रहा है। इस प्रकल्प के अंतर्गत हज़ारों वृद्धजनों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किये जा चुके हैं। Note - As of now these eye care services are on hold due to Corona Pandemic)
|
|